Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

दुर्गा अष्टमी: दुर्गा पूजा की धूम

माँ दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। दुर्गापूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है। इनकी उपासना से भक्तों को सभी कल्मष धुल जाते हैं, पूर्वसंचित पाप भी विनष्ट हो जाते हैं। भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उसके पास कभी नहीं जाते। वह सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है। इनका वर्ण पूर्णतः गौर है। इस गौरता की उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है। इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गई है- 'अष्टवर्षा भवेद् गौरी।' इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं। महागौरी की चार भुजाएँ हैं। इनका वाहन वृषभ है। इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपरवाले बाएँ हाथ में डमरू और नीचे के बाएँ हाथ में वर-मुद्रा हैं। इनकी मुद्रा अत्यंत शांत है। माँ महागौरी का ध्यान, स्मरण, पूजन-आराधना भक्तों के लिए सर्वविध कल्याणकारी है। हमें सदैव इनका ध्यान करना चाहिए। इनकी कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मन को अनन्य भाव से एकनिष्ठ कर मनुष्य को सदैव इनके ही पादारविन्दों का ध्यान करना ...

बीएचयू में तनाव : जिम्मेदार कौन

चिंतन व परिचर्चा~ "अब बीएचयू में तनाव ..जिम्मेदार कौन " . बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज ने एक बार फिर हमारे शिक्षा परिसरों के माहौल और उसके प्रति शासन-प्रशासन तंत्र के रवैये पर गंभीर सवाल उठाये हैं। एक छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ की घटना पर छात्र आक्रोश से निपटने के निहायत संवेदनहीन और अदूरदर्शी रवैये के चलते ही इस प्रकरण की प्रतिक्रिया देश की राजधानी दिल्ली तक दिखायी दी। चौंकाने वाली बात यह भी है कि बीएचयू के नाम से चर्चित और लोकप्रिय यह विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में स्थित है, जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे के लिए अपनी पीठ खुद थपथपाने का कोई भी मौका नहीं चूकते। यह भी कि उत्तर प्रदेश में मोदी की ही पार्टी भाजपा की सरकार है, जिसकी कमान भी उन्हीं की पसंद योगी आदित्यनाथ के हाथों में है। जाहिर है कि बीएचयू के कुलपति पद पर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-भाजपा के चहेते गिरीश चंद्र त्रिपाठी विराजमान हैं। इसलिए इस प्रकरण के लगातार बिगड़ते जाने की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी उन्हीं संगठनों-व्यक्तियों की बनत...

राजस्थानी कविता‌ ‍‌: मन री इच्छा

हाथी दीज्ये घोड़ा दीज्यै, गधा गधेड़ी मत दीज्यै. सुगरां री संगत दे दीज्यै, नशा नशेड़ी मत दीज्यै. घर दीज्यै घरवाळी दीज्यै, खींचाताणीं मत दीज्यै. जूणं बळद री दे दीज्ये, तेली री घाणीं मत दीज्यै. काजळ दीज्यै, टीकी दीज्यै, पोडर वोडर चाहे मत दीज्यै. पतली नार पदमणीं दीज्यै, तूं बुलडोजर मत दीज्यै. टाबर दीज्यै, टींगर दीज्यै, बगनां बोगा मत दीज्यै. जोगो एक देय दीज्यै, पणं दो नांजोगा मत दीज्यै. भारत री मुद्रा दै दीज्यै, डालर वालर मत दीज्यै. कामेतणं घर वाली दीज्यै, ब्यूटी पालर मत दीज्यै. कैंसर वैंसर मत दीज्यै, तूं दिल का दौरा दे दीज्यै. जीणों दौरो धिक ज्यावेला, मरणां सौरा दे दीज्यै. नेता और मिनिस्टर दीज्यै, भ्रष्टाचारी मत दीज्यै. भारत मां री सेवा दीज्यै, तूं गद्दारी मत दीज्यै. भागवत री भगती दीज्यै, रामायण गीता दीज्यै. नर में तूं नारायण दीज्यै, नारी में सीता दीज्यै. मंदिर दीज्यै, मस्जिद दीज्यै, दंगा रोळा मत दीज्यै. हाथां में हुनर दे दीज्यै, तूं हथगोळा मत दीज्यै. दया धरम री पूंजी दीज्यै, वाणी में सुरसत दीज्यै. भजन करणं री खातर दाता, थोड़ी तूं फुरस...

रोहिंग्या..... प्रथम कड़ी

रोहिंग्या ... प्रथम कड़ी ..                 मैंने अभी तक रोहिंग्या प्रकरण पर कुछ भी नही लिखा , क्यों ?  क्योंकि मैं देखना चाहता था , की भारतीय राजनेता वोट बैंक के लालच में कितना गिर चुके है , हालाँकि अंदाज़ा था , पर फिर भी सोचता था , की जब देश की सुरक्षा , अस्मिता पर बात होगी , तब शायद ये नेता वोट बैंक की राजनीति से निकल सकते है , पर मैं गलत निकला .....आइये देखते है , कुछ नेताओं को ....                 इस मसले पर भारत सरकार और कांग्रेस पार्टी का रुख तो बेहद साफ रहा , कोई लाग–लपेट नही ,सरकार ने जो पब्लिक में कहा , कुछ वैसा ही हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दिया गया , और कांग्रेस का बस चले , तो आज ही सबको इंदिरा गाँधी आवास योजना का घर दे दे ....             सबसे अधिक आशा मुझे बौद्ध धर्म अपना चुकी , BSP की एकमात्र स्वघोषित छत्रप , #मायावती से थी , की वो इस मसले पर तो कम से कम खुल कर अपनी बात रखेंगी , पर ये क्या , आज तक एक भी बयान नही , क्या करे , यानी खुला खेल 19% वोट बैंक को ...

मां की इच्छा

  _*🔴🎷🌺 *माँ की इच्छा* 🌺🎷🔵*_    _महीने बीत जाते हैं ,_    _साल गुजर जाता है ,_    _वृद्धाश्रम की सीढ़ियों पर ,_    _मैं तेरी राह देखती हूँ।_                    _आँचल भीग जाता है ,_                    _मन खाली खाली रहता है ,_                    _तू कभी नहीं आता ,_                    _तेरा मनि आर्डर आता है।_                              _इस बार पैसे न भेज ,_                              _तू खुद आ जा ,_                              _बेटा मुझे अपने साथ ,_               ...

Jai mata di

⛳🌅🇮🇳🙏🙏🌹🌹सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते. 🌹🌹🙏🙏            🙏🌹 जय माता दी🌹 🙏        ⛳सुख, शान्ति एवम समृध्दि की                       मंगलमयी             कामनाओं के साथ      आप एवं  आपके सम्पूर्ण  परिवार जनो को नवरात्री की हार्दिक मंगल कामनायें । माँ नव दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे। ⛳ 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🤝⛳

बदला लेकर रहुंगा अपमान का

भय मुझको नहीं है अवसान का, बदला लेकर ही रहूंगा अपमान का। जब तक मेघ ना बरसेंगे चातक पानी ना पियेंगे, जल कितना भरा हो दरियाव में । सब कुछ छीन लिया जालिम ने,लगा है बातों में फुसलाने, पस बढ़ता ही जाता है दिल के धाव में ।। करता जाता हूँ उपाय,कैसे भूलूँगा अन्याय, सिर तोड़ के रहुँगा झूठे मान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का । मन में जलती है चिताएँ उड़ती देख पताकाएँ, किसे युग परिवर्तन पर नाज है । हटकर बढ़ने की तैयारी बाजी जीतने को हारी, मेरे गिरने में भी तो कोई राज है ।। अपने भाग्य को बदलूँगा,प्रण की आग में जलूँगा, वक्त सामने खड़ा है बलिदान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का । मैं इतिहासों की पुकार,कौन मुझको दे अधिकार, बल से भोगता रहा हूँ यह वसुन्धरा । जलते जौहर की बहार,यहीं पर शाकों की मनुहार, पकी है आजादी की आग में परम्परा ।। मस्तक कैसे मैं झुकाऊँ माँ का दुध क्यों लजाऊँ, मान भंग ही करूंगा तूफान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का ।। जिनके धाव लगे नवासी फिर भी खड़ग रही थी प्यासी, शूल चुभती मेरी हार के इतिहास की । जो था देश का रखवाला मिला उसको देश निकाला, याद आती है महान ...

बाग बिगाड़े बांदरो (मारवाड़ी कविता)

_*मारवाड़ी कविता*_____ बाग बिगाङे बांदरो, सभा बिगाङे फूहङ । लालच बिगाङे दोस्ती करे केशर री धूङ ।। जीभड़ल्यां इमरत बसै, जीभड़ल्यां विष होय। बोलण सूं ई ठा पड़ै, कागा कोयल दोय।। चंदण की चिमठी भली, गाडो भलो न काठ। चातर तो एक ई भलो, मूरख भला न साठ।। गरज गैली बावली, जिण घर मांदा पूत । सावन घाले नी छाछङी, जेठां घाले दूध ।। पाडा बकरा बांदरा, चौथी चंचल नार । इतरा तो भूखा भला, धाया करे बोबाङ ।। भला मिनख ने भलो सूझे कबूतर ने सूझे कुओ । अमलदार ने एक ही सूझे किण गाँव मे कुण मुओ ।। 🙏🙏

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला : फिर वही लाचारी है

फिर से वही रवैया अपना,फिर वो ही लाचारी है अमरनाथ के आंगन में जेहादी गोलीबारी है, हिन्दू सात मारकर लश्कर,जश्न मनाता कायम है, और सूरमा मोदी का दिल अब तक बहुत मुलायम है, अमरीका इजराइल में बस जुमलों  के बम फोड़े हैं, और यहाँ मोदी,मुफ़्ती का दामन सर पर ओढ़े हैं, दीमक शायद लग बैठी,दिल्ली की सख्त जवानी को, शर्म आज आती होगी इन पर बाबा बर्फानी को, जिस काशी के भोले बाबा की मोदी पर कृपा हुयी, विजय दिलायी,कुर्सी सौंपी,हर मुश्किल भी दफा हुयी, बहुमत का वरदान मिला,जनता के मिले सहारे थे, विश्वनाथ से सोमनाथ तक बम भोले के नारे थे, लेकिन दुःख इस बात का है,यह हमला आंसू छोड़ गया, अमरनाथ तक आते आते यह नारा दम तोड़ गया, कांवड़ियों को मार,हमें अंजाम सुना कर चले गए, हम काफ़िर हैं मरने को,पैगाम सुना कर चले गए, आतंकी कुनबे मज़हब की जात दिखाकर चले गए, सच तो ये है भारत की औकात दिखा कर चले गए, वो तो चले गए,हम अपनी ज़िंदा लाश घसीटेंगे, इक जुनैद के मरने पर हम केवल छाती पीटेंगे, दिल्ली से निंदा की तोपें,रोज चलायी जाएँगी, और मीटिंगे मंत्रालय की रोज़ बुलाई जाएंगी, ऐसी मौतों पर खुद को बेशर्म ब...

गुरु पूर्णिमा

💐✍💐 *गुरु पूर्णिमा*      भारत वर्षमे आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरु पूजा का विधान है। गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरम्भ में आती है। इस दिन से चार महीने तक परिव्राजक साधु-सन्त एक ही स्थान पर रहकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं। ये चार महीने मौसम की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ होते हैं। न अधिक गर्मी और न अधिक सर्दी। इसलिए अध्ययन के लिए उपयुक्त माने गए हैं। जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरु-चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। यह दिन महाभारत के रचयिता कृष्ण द्वैपायन व्यास का जन्मदिन भी है। वे संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे और उन्होंने चारों वेदों की भी रचना की थी। इस कारण उनका एक नाम वेद व्यास भी है। उन्हें आदिगुरु कहा जाता है और उनके सम्मान में गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा नाम से भी जाना जाता है। भक्तिकाल के संत घीसादास का भी जन्म इसी दिन हुआ था वे कबीरदास के शिष्य थे। शास्त्रों में गु का अर्थ बताया गया है- अंध...

इजरायल के रोचक तथ्य (wonderful fact of Israel)

दुनिया के सबसे स्वाभिमानी व खतरनाक देश इजराइल के रोचक तथ्य ...... दोस्तों, इजराइल (Israel) दुनिया के सबसे छोटे व नए राष्ट्रों में से एक है, जो चारों तरफ से दुश्मन देशों से गिरा हुआ है और दुश्मन देश भी ऐसे हैं जो इज़राइल (Israel) को किसी भी तरीके से खत्म कर देना चाहते हैं, लेकिन फिर भी इजराइल से उसके शत्रु देश घबराते है, इजराइल नहीं। इस पोस्ट में इजराइल की ताकत, उसके लोगों के बारे में हम जानेंगे, परंतु संक्षिप्त रुप से आपको बता दिया गया है कि इजराइल किस तरह का देश है। इसराइल (Israel) के शत्रु देश भी कहते हैं की इजराइल सदा अपने दुश्मनों के घर में घुस कर उन्हें मारने की फ़िराक में रहता है। यह सब संभव हुआ इजराइल (Israel) के स्वाभिमानी एवं देशभक्त लोगों की वजह से आइए जानते हैं इजराइल के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिन्हें आज के समय में हर भारतीय को पता होना बहुत जरूरी है। इजराइल के रोचक तथ्य – Amazing Israel Facts :  1. इजराइल (Israel) दुनिया का एकमात्र यहूदी राष्ट है तथा इजरायल की यह नीति है कि पूरी दुनिया में अगर कहीं भी कोई भी यहूदी रहता है तो वह इजरायल का नागरिक माना जाएगा। 2...

हम अपने बच्चों को विख्यात बनाएंगे या कुख्यात

*हम अपने बच्चों को विख्यात बनाएंगे या कुख्यात* आनंदपाल एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज द्वारा रोष प्रकट किया जा रहा हैं जो एक प्रकार से अनुचित हैं आज राजपूत समाज का हर शख्श आनं...

ऋतुराज वसंत का आगमन

खेतां करूं हळोतियो बीजूं मूंग ग्वार भीगो मरूधर आज म्हारो मुळ्क रह्या नर नार धोरा धरती उखल गिया मोतीयों री आस में बाजर बोयो खेत में सिटो चढ्यो आकाश में पाणी तरसते थार में इन्द्रदेव मेहर करी चांदी जेड़ी इण धरती ने कर दीनी है हरी हरी ढोर चरे अड़ाव में मिनख खपे खेत में सगळा ने निहाल किया निवण करूं इण रेत ने काचर मतीरा होवसी तिल आळे तेड़े में टाबर टींगर जीमसी बैठा बैठा खेड़े में किण विद मैं बखाण करूं आखर म्हारा कम पड़े शीश नवाऊं ईं धरती नें जिणसूं धान पेट पडे़ !! ऋतुराज वंसत के आगमन पर  मंगलकामनाएँ !🙏🙏🙏🙏  🍀🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌴🌵🍀 🌻🌱🌱🌱🌱🌱🌻

देश की जनता अपराधियों के साथ खड़ी है

✍✍✍"देश की जनता अपराधियों के साथ खड़ी है और सपने देख रहे हैं अमन चैन के। यह कैसे संभव है"  ✍✍✍ साथियों दो दिन से सोशल मीडिया पर लोगो की भावना पढ़ रहा था एक जाति अपने महापुरुषों से भी बड़ा आनन्दपाल को मान कर उसको महिमा मंडित करने में लगी है तो दुसरी जाति ऐसे खुशियां मना रही है जैसे भगतसिंह को फांसी देने वाले से बदला ले लिया था। ✍✍✍ अपराधियों की चर्चा ही बंद कर देनी चाहिये जबकि इस देश में तो हर कोई अपराधियों को भगवान बनाने में लगा है।देश के लिये शहादत देने वाले शहीदों के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं और देश के लिये नासुर बने आतंकवादी,अपराधियो के जनाजे में लाखों लोग शामिल होते हैं। ✍✍✍ शहीद खुमाराम व् फैज मोहम्मद ने आम जनता की रक्षा के लिये शहादत दी। उनके भी माँ थी,बहन थी,बाप था,भाई थे वो भी इसी तरह रोये थे जब वो शहीद हुये तब कोई उनके आंसूं पोंछने नहीं आया था।उनके अंतिम संस्कार में भी कोई ज्यादा संख्या भी नहीं थी लेकिन जिस अपराधी ने उन्हें मारा उनके अंतिम संस्कार के लिये प्रदेश ऐसे उमड़ पड़ा जैसे कोई देश के लिये बहुत से आतंकवादियों का सफाया करके शहीद ह...

Virat kohli and Anushka Sharma viral dance video

https://youtu.be/mmh0l5QHF4E Virat kohli And Anushka Sharma viral dance video in champions trophy 2017 Video dekhne ke liye yahan click kare For more update  Please subscribe my Youtube channel www.youtube.com/hanumanjangir Pe click kare