Skip to main content

रोहिंग्या..... प्रथम कड़ी

रोहिंग्या ... प्रथम कड़ी ..

                मैंने अभी तक रोहिंग्या प्रकरण पर कुछ भी नही लिखा , क्यों ?  क्योंकि मैं देखना चाहता था , की भारतीय राजनेता वोट बैंक के लालच में कितना गिर चुके है , हालाँकि अंदाज़ा था , पर फिर भी सोचता था , की जब देश की सुरक्षा , अस्मिता पर बात होगी , तब शायद ये नेता वोट बैंक की राजनीति से निकल सकते है , पर मैं गलत निकला .....आइये देखते है , कुछ नेताओं को ....

                इस मसले पर भारत सरकार और कांग्रेस पार्टी का रुख तो बेहद साफ रहा , कोई लाग–लपेट नही ,सरकार ने जो पब्लिक में कहा , कुछ वैसा ही हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दिया गया , और कांग्रेस का बस चले , तो आज ही सबको इंदिरा गाँधी आवास योजना का घर दे दे ....

            सबसे अधिक आशा मुझे बौद्ध धर्म अपना चुकी , BSP की एकमात्र स्वघोषित छत्रप , #मायावती से थी , की वो इस मसले पर तो कम से कम खुल कर अपनी बात रखेंगी , पर ये क्या , आज तक एक भी बयान नही , क्या करे , यानी खुला खेल 19% वोट बैंक को नाराज क्यों और कैसे करे , चुप रहो , लड़ने दो , आपस मे , बाद में तो वो तो है ही , दलित - बौद्ध  वोट बैंक की ठेकेदार ...  नजर रखियेगा इनकी चुप्पी भी ये साबित करती है , की कुछ भी हो जाये , देश मे आग लग जाये , पर वोट बैंक ना खिसकने पाए......पूछिये मायावती जी से , इनको निकाला जाय , की इंदिरा गाँधी आवास योजना का घर दिया जाय ...

            दूसरी उम्मीद थी , बिहार के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से बहुत तेजी से उभर कर आये , जिनके पिता तुल्य है लालू जी , लेकिन हम तो पिता ही समझते है , जी यहाँ बात हो रही लालू पुत्र #तेजस्वी से , निर्विवाद रूप से बिहार में विपक्ष के एकमात्र नेता , कोई चुनौती नही , आगे पीछे से , जब भी नीतीश बाबू जायँगे , यही होंगे बिहार के मुखिया , पर ये क्या , इनके भी मुह से बोल नही फूटे , और इनके भैया , उ जो शंख बजा कर बता रहे थे कि बीजेपी को उखाड़े बिना नही सोयँगे तक नही, इस मसले पर वो भी सो गए ... मतलब साफ है ,  देश जाए भाड़ में पहले अपना वोट बैंक सम्भालो .....पूछिये तेजस्वी जी से , इनको निकाला जाय , की इंदिरा गाँधी आवास योजना में घर दिया जाय.

           तीसरी उम्मीद , थी , आम आदमी के हितों की बात करने वाले , DELHI के मुख्यमंत्री #अरविंद जी से , की राजनीतिक विरोध अपनी जगह , पर देश की सुरक्षा पर बात होगी , तब तो बोलेंगे ही , अपना और अपनी पार्टी के मत जनता के मध्य रखेंगे , इनके कार्यकर्ता बहुत उम्मीद लगाए थे , की आगे आने वाले समय मे आप पार्टी और अरविंद जी देश की केंद्रीय राजनीति में अहम रोल में होंगे , पर ये क्या , यहाँ भी चुप्पी , सन्नाटा .... पूछिये अरविंद जी , इनको निकाला जाय , की इनको इंदिरा गाँधी आवास योजना में घर दिया जाय ...

        बहुत महंगा होगा , आप सभी को देश के सुरक्षा के मसले पर वोट बैंक की राजनीति के चलते इस तरह चुप्पी साधना , फिर वही गलती कर रहे हो आप लोग ,  19% के लालच में देश की बहुसंख्यक जनता के मत पर किनारे रख कर ....याद रखियेगा रामधारी सिंह "दिनकर"जी बहुत पहले लिख गए है ....

             समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध
            जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध

      आज तो केवल तीन की ही बात की गई , ये सभी वो है जो आने वाले समय मे  केंद्रीय राजनीति में अपना अहम रोल निभाने वाले है , पर वोट बैंक की राजनीति जुबान पर इतना बड़ा ताला लगा देगी , ये नही सोचा था हमने ..... ,,,,,,,,,

Comments

Popular posts from this blog

बदला लेकर रहुंगा अपमान का

भय मुझको नहीं है अवसान का, बदला लेकर ही रहूंगा अपमान का। जब तक मेघ ना बरसेंगे चातक पानी ना पियेंगे, जल कितना भरा हो दरियाव में । सब कुछ छीन लिया जालिम ने,लगा है बातों में फुसलाने, पस बढ़ता ही जाता है दिल के धाव में ।। करता जाता हूँ उपाय,कैसे भूलूँगा अन्याय, सिर तोड़ के रहुँगा झूठे मान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का । मन में जलती है चिताएँ उड़ती देख पताकाएँ, किसे युग परिवर्तन पर नाज है । हटकर बढ़ने की तैयारी बाजी जीतने को हारी, मेरे गिरने में भी तो कोई राज है ।। अपने भाग्य को बदलूँगा,प्रण की आग में जलूँगा, वक्त सामने खड़ा है बलिदान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का । मैं इतिहासों की पुकार,कौन मुझको दे अधिकार, बल से भोगता रहा हूँ यह वसुन्धरा । जलते जौहर की बहार,यहीं पर शाकों की मनुहार, पकी है आजादी की आग में परम्परा ।। मस्तक कैसे मैं झुकाऊँ माँ का दुध क्यों लजाऊँ, मान भंग ही करूंगा तूफान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का ।। जिनके धाव लगे नवासी फिर भी खड़ग रही थी प्यासी, शूल चुभती मेरी हार के इतिहास की । जो था देश का रखवाला मिला उसको देश निकाला, याद आती है महान ...

बाग बिगाड़े बांदरो (मारवाड़ी कविता)

_*मारवाड़ी कविता*_____ बाग बिगाङे बांदरो, सभा बिगाङे फूहङ । लालच बिगाङे दोस्ती करे केशर री धूङ ।। जीभड़ल्यां इमरत बसै, जीभड़ल्यां विष होय। बोलण सूं ई ठा पड़ै, कागा कोयल दोय।। चंदण की चिमठी भली, गाडो भलो न काठ। चातर तो एक ई भलो, मूरख भला न साठ।। गरज गैली बावली, जिण घर मांदा पूत । सावन घाले नी छाछङी, जेठां घाले दूध ।। पाडा बकरा बांदरा, चौथी चंचल नार । इतरा तो भूखा भला, धाया करे बोबाङ ।। भला मिनख ने भलो सूझे कबूतर ने सूझे कुओ । अमलदार ने एक ही सूझे किण गाँव मे कुण मुओ ।। 🙏🙏

राजस्थानी कविता‌ ‍‌: मन री इच्छा

हाथी दीज्ये घोड़ा दीज्यै, गधा गधेड़ी मत दीज्यै. सुगरां री संगत दे दीज्यै, नशा नशेड़ी मत दीज्यै. घर दीज्यै घरवाळी दीज्यै, खींचाताणीं मत दीज्यै. जूणं बळद री दे दीज्ये, तेली री घाणीं मत दीज्यै. काजळ दीज्यै, टीकी दीज्यै, पोडर वोडर चाहे मत दीज्यै. पतली नार पदमणीं दीज्यै, तूं बुलडोजर मत दीज्यै. टाबर दीज्यै, टींगर दीज्यै, बगनां बोगा मत दीज्यै. जोगो एक देय दीज्यै, पणं दो नांजोगा मत दीज्यै. भारत री मुद्रा दै दीज्यै, डालर वालर मत दीज्यै. कामेतणं घर वाली दीज्यै, ब्यूटी पालर मत दीज्यै. कैंसर वैंसर मत दीज्यै, तूं दिल का दौरा दे दीज्यै. जीणों दौरो धिक ज्यावेला, मरणां सौरा दे दीज्यै. नेता और मिनिस्टर दीज्यै, भ्रष्टाचारी मत दीज्यै. भारत मां री सेवा दीज्यै, तूं गद्दारी मत दीज्यै. भागवत री भगती दीज्यै, रामायण गीता दीज्यै. नर में तूं नारायण दीज्यै, नारी में सीता दीज्यै. मंदिर दीज्यै, मस्जिद दीज्यै, दंगा रोळा मत दीज्यै. हाथां में हुनर दे दीज्यै, तूं हथगोळा मत दीज्यै. दया धरम री पूंजी दीज्यै, वाणी में सुरसत दीज्यै. भजन करणं री खातर दाता, थोड़ी तूं फुरस...