Skip to main content

Posts

Showing posts from June 25, 2017

ऋतुराज वसंत का आगमन

खेतां करूं हळोतियो बीजूं मूंग ग्वार भीगो मरूधर आज म्हारो मुळ्क रह्या नर नार धोरा धरती उखल गिया मोतीयों री आस में बाजर बोयो खेत में सिटो चढ्यो आकाश में पाणी तरसते थार में इन्द्रदेव मेहर करी चांदी जेड़ी इण धरती ने कर दीनी है हरी हरी ढोर चरे अड़ाव में मिनख खपे खेत में सगळा ने निहाल किया निवण करूं इण रेत ने काचर मतीरा होवसी तिल आळे तेड़े में टाबर टींगर जीमसी बैठा बैठा खेड़े में किण विद मैं बखाण करूं आखर म्हारा कम पड़े शीश नवाऊं ईं धरती नें जिणसूं धान पेट पडे़ !! ऋतुराज वंसत के आगमन पर  मंगलकामनाएँ !🙏🙏🙏🙏  🍀🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌴🌵🍀 🌻🌱🌱🌱🌱🌱🌻

देश की जनता अपराधियों के साथ खड़ी है

✍✍✍"देश की जनता अपराधियों के साथ खड़ी है और सपने देख रहे हैं अमन चैन के। यह कैसे संभव है"  ✍✍✍ साथियों दो दिन से सोशल मीडिया पर लोगो की भावना पढ़ रहा था एक जाति अपने महापुरुषों से भी बड़ा आनन्दपाल को मान कर उसको महिमा मंडित करने में लगी है तो दुसरी जाति ऐसे खुशियां मना रही है जैसे भगतसिंह को फांसी देने वाले से बदला ले लिया था। ✍✍✍ अपराधियों की चर्चा ही बंद कर देनी चाहिये जबकि इस देश में तो हर कोई अपराधियों को भगवान बनाने में लगा है।देश के लिये शहादत देने वाले शहीदों के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं और देश के लिये नासुर बने आतंकवादी,अपराधियो के जनाजे में लाखों लोग शामिल होते हैं। ✍✍✍ शहीद खुमाराम व् फैज मोहम्मद ने आम जनता की रक्षा के लिये शहादत दी। उनके भी माँ थी,बहन थी,बाप था,भाई थे वो भी इसी तरह रोये थे जब वो शहीद हुये तब कोई उनके आंसूं पोंछने नहीं आया था।उनके अंतिम संस्कार में भी कोई ज्यादा संख्या भी नहीं थी लेकिन जिस अपराधी ने उन्हें मारा उनके अंतिम संस्कार के लिये प्रदेश ऐसे उमड़ पड़ा जैसे कोई देश के लिये बहुत से आतंकवादियों का सफाया करके शहीद ह...