*हम अपने बच्चों को विख्यात बनाएंगे या कुख्यात*
आनंदपाल एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज द्वारा रोष प्रकट किया जा रहा हैं जो एक प्रकार से अनुचित हैं
आज राजपूत समाज का हर शख्श आनंदपाल को समर्थन दे रहा हैं,
वो आनंदपाल जिसपर हत्या, वसूली, अपहरण, फिरौती समेत 25 से ज्यादा मामले दर्ज थे !
इस पोस्ट के माध्यम से राजपूत समाज ही तय करेगा की वो अपने बच्चों के बीच किस तरह का माहौल पैदा कर रहे हैं
आनंदपाल की बेटी सोशल मीडिया के माध्यम से ये अपील कर रही हैं की 35 कौम मिलकर उसके पापा को इन्साफ दिलाने में मदद करे !
आनंदपाल की माँ का कहना था की उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी, साथ ही साथ उन्हें पुलिस टॉर्चर भी कर रही थी
जरा कोई आनंदपाल की बेटी से पूछो, उसके बाप ने जिन लोगो का कत्ल किया उन्हें कभी इन्साफ मिला ?
शराब ठेके पर मामूली झगड़े के चलते आनंदपाल ने सेल्समेन की हत्या कर दी, क्या कभी उसको इन्साफ मिला ?
जीवणराम गोदारा को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया, उसे कभी इन्साफ मिला ?
गोपाल फोगावट पर दनादन गोलिया बरसाई, उसे भी इन्साफ मिलना चाहिए
जेल में 2 केदियो की पीट पीट कर हत्या कर दी, उन्हें भी इन्साफ मिलना चाहिए !
लोगो को मारने की धमकी देकर 200 करोड़ रुपयो की प्रॉपर्टी इक्कट्ठा कर ली, उन पीड़ित लोगो को कभी इन्साफ दिलवाया ?
एक पुलिसकर्मी, जो सिर्फ अपने गरीब परिवार का पेट भरने के खातिर अपनी ड्यूटी कर रहा था, उसे आनंदपाल ने गोलियों से छलनी कर दिया... उसे भी आज इन्साफ मिलना चाहिए
आनंदपाल की गैंग ने दिसम्बर 2016 में सिरसा जिले के एक व्यापारी से 75 लाख रुपये लूट लिए, क्या उस व्यापारी को इन्साफ मिला ?
आज जब खुद पर बीती तो आनंदपाल की बेटी को इन्साफ चाहिये !!
आज आनंदपाल की माँ मीडिया से ये कह रही हैं की उसके बेटे को रोड़-रोड़कर मार डाला, एनकाउंटर में पुलिस-वाले कैसे नही मरे ?
खेर मरना-जीना तो ऊपरवाले के हाथ में हैं लेकिन
आज आनंदपाल की माँ को अपने बेटे पर बड़ा दुःख हो रहा हैं, जब उसका बेटा लोगो को मार रहा था, फिरौती मांग रहा था, अपहरण करवा रहा था... तब तो उस माँ ने कभी संवेदना प्रकट नही की और जब आज खुद का बेटा दुनिया में नही रहा तो वो अपने बेटे का इन्साफ चाहती हैं !!
आनंदपाल की माँ कह रही हैं की पुलिस वाले क्यूँ नही मरे, तो उस बेमाता को इस पोस्ट के माध्यम से सन्देश देना चाहेंगे
Comments
Post a Comment