Skip to main content

बीएचयू में तनाव : जिम्मेदार कौन

चिंतन व परिचर्चा~

"अब बीएचयू में तनाव ..जिम्मेदार कौन "
.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज ने एक बार फिर हमारे शिक्षा परिसरों के माहौल और उसके प्रति शासन-प्रशासन तंत्र के रवैये पर गंभीर सवाल उठाये हैं।

एक छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ की घटना पर छात्र आक्रोश से निपटने के निहायत संवेदनहीन और अदूरदर्शी रवैये के चलते ही इस प्रकरण की प्रतिक्रिया देश की राजधानी दिल्ली तक दिखायी दी।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि बीएचयू के नाम से चर्चित और लोकप्रिय यह विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में स्थित है, जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे के लिए अपनी पीठ खुद थपथपाने का कोई भी मौका नहीं चूकते।

यह भी कि उत्तर प्रदेश में मोदी की ही पार्टी भाजपा की सरकार है, जिसकी कमान भी उन्हीं की पसंद योगी आदित्यनाथ के हाथों में है।

जाहिर है कि बीएचयू के कुलपति पद पर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-भाजपा के चहेते गिरीश चंद्र त्रिपाठी विराजमान हैं। इसलिए इस प्रकरण के लगातार बिगड़ते जाने की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी उन्हीं संगठनों-व्यक्तियों की बनती है, जो खुद को दूसरों से श्रेष्ठ मानते हैं।

बीएचयू के इस प्रकरण की शुरुआत एक छात्रा से कुछ बेखौफ लड़कों द्वारा सरेराह छेड़छाड़ से हुई थी। बेशक ऐसी घटनाएं हमारे समाज में अकसर कहीं न कहीं घटती रहती हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि वे शर्मनाक नहीं या उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

जैसा कि इस घटना से आक्रोशित छात्राओं, और उनके सहपाठी छात्रों का भी, कहना है: ऐसी घटनाएं आम हैं। निश्चय ही इस स्थिति पर न सिर्फ बीएचयू के कुलपति, बल्कि पुलिस-प्रशासन को भी शर्मिंदा होना चाहिए, लेकिन उनकी उदासीनता और संवेदनहीनता का पता इसी से चल जाता है कि कुलपति ने खुद पीड़ित छात्रा से मिलना दूर, अपने आवास पर पहुंची छात्राओं से भी मिलने से इनकार कर दिया।

इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस बुलवा ली, जिसने अपनी आदत के मुताबिक बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। यही नहीं, 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज किये गये हैं।

अगर ऐसे मामलों में भी कुलपति के पास छात्र-छात्राओं से मिलने तक का वक्त नहीं है, तब आखिर उनकी उपयोगिता ही क्या है?

प्रदर्शन और टकराव के दौरान पेट्रोल बमों के इस्तेमाल की बात कही जा रही है, अगर ऐसा हुआ तो यह भी विश्वविद्यालय प्रशासन पर ही सवालिया निशान है।

 एक वक्त था कि शिक्षा परिसरों में पुलिस का प्रवेश संस्थानों की प्रतिष्ठा के विरुद्ध और गंभीर बात मानी जाती थी, लेकिन अब तो जैसे यह एक आम प्रक्रिया बनती जा रही है।

बीएचयू प्रकरण में गैर भाजपाई दलों और उनके छात्र संगठनों की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है। कहा जा सकता है कि राजनीतिक खिलाड़ियों को कम से कम शिक्षा परिसरों को तो बख्श ही देना चाहिए, लेकिन इस खेल में शामिल तो सभी हैं, फिर यह उपदेश सिर्फ दूसरों को ही कैसे दिया जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

बदला लेकर रहुंगा अपमान का

भय मुझको नहीं है अवसान का, बदला लेकर ही रहूंगा अपमान का। जब तक मेघ ना बरसेंगे चातक पानी ना पियेंगे, जल कितना भरा हो दरियाव में । सब कुछ छीन लिया जालिम ने,लगा है बातों में फुसलाने, पस बढ़ता ही जाता है दिल के धाव में ।। करता जाता हूँ उपाय,कैसे भूलूँगा अन्याय, सिर तोड़ के रहुँगा झूठे मान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का । मन में जलती है चिताएँ उड़ती देख पताकाएँ, किसे युग परिवर्तन पर नाज है । हटकर बढ़ने की तैयारी बाजी जीतने को हारी, मेरे गिरने में भी तो कोई राज है ।। अपने भाग्य को बदलूँगा,प्रण की आग में जलूँगा, वक्त सामने खड़ा है बलिदान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का । मैं इतिहासों की पुकार,कौन मुझको दे अधिकार, बल से भोगता रहा हूँ यह वसुन्धरा । जलते जौहर की बहार,यहीं पर शाकों की मनुहार, पकी है आजादी की आग में परम्परा ।। मस्तक कैसे मैं झुकाऊँ माँ का दुध क्यों लजाऊँ, मान भंग ही करूंगा तूफान का ।। बदला लेकर ही रहूँगा अपमान का ।। जिनके धाव लगे नवासी फिर भी खड़ग रही थी प्यासी, शूल चुभती मेरी हार के इतिहास की । जो था देश का रखवाला मिला उसको देश निकाला, याद आती है महान ...

बाग बिगाड़े बांदरो (मारवाड़ी कविता)

_*मारवाड़ी कविता*_____ बाग बिगाङे बांदरो, सभा बिगाङे फूहङ । लालच बिगाङे दोस्ती करे केशर री धूङ ।। जीभड़ल्यां इमरत बसै, जीभड़ल्यां विष होय। बोलण सूं ई ठा पड़ै, कागा कोयल दोय।। चंदण की चिमठी भली, गाडो भलो न काठ। चातर तो एक ई भलो, मूरख भला न साठ।। गरज गैली बावली, जिण घर मांदा पूत । सावन घाले नी छाछङी, जेठां घाले दूध ।। पाडा बकरा बांदरा, चौथी चंचल नार । इतरा तो भूखा भला, धाया करे बोबाङ ।। भला मिनख ने भलो सूझे कबूतर ने सूझे कुओ । अमलदार ने एक ही सूझे किण गाँव मे कुण मुओ ।। 🙏🙏

राजस्थानी कविता‌ ‍‌: मन री इच्छा

हाथी दीज्ये घोड़ा दीज्यै, गधा गधेड़ी मत दीज्यै. सुगरां री संगत दे दीज्यै, नशा नशेड़ी मत दीज्यै. घर दीज्यै घरवाळी दीज्यै, खींचाताणीं मत दीज्यै. जूणं बळद री दे दीज्ये, तेली री घाणीं मत दीज्यै. काजळ दीज्यै, टीकी दीज्यै, पोडर वोडर चाहे मत दीज्यै. पतली नार पदमणीं दीज्यै, तूं बुलडोजर मत दीज्यै. टाबर दीज्यै, टींगर दीज्यै, बगनां बोगा मत दीज्यै. जोगो एक देय दीज्यै, पणं दो नांजोगा मत दीज्यै. भारत री मुद्रा दै दीज्यै, डालर वालर मत दीज्यै. कामेतणं घर वाली दीज्यै, ब्यूटी पालर मत दीज्यै. कैंसर वैंसर मत दीज्यै, तूं दिल का दौरा दे दीज्यै. जीणों दौरो धिक ज्यावेला, मरणां सौरा दे दीज्यै. नेता और मिनिस्टर दीज्यै, भ्रष्टाचारी मत दीज्यै. भारत मां री सेवा दीज्यै, तूं गद्दारी मत दीज्यै. भागवत री भगती दीज्यै, रामायण गीता दीज्यै. नर में तूं नारायण दीज्यै, नारी में सीता दीज्यै. मंदिर दीज्यै, मस्जिद दीज्यै, दंगा रोळा मत दीज्यै. हाथां में हुनर दे दीज्यै, तूं हथगोळा मत दीज्यै. दया धरम री पूंजी दीज्यै, वाणी में सुरसत दीज्यै. भजन करणं री खातर दाता, थोड़ी तूं फुरस...