दुनिया के सबसे स्वाभिमानी व खतरनाक देश इजराइल के रोचक तथ्य ...... दोस्तों, इजराइल (Israel) दुनिया के सबसे छोटे व नए राष्ट्रों में से एक है, जो चारों तरफ से दुश्मन देशों से गिरा हुआ है और दुश्मन देश भी ऐसे हैं जो इज़राइल (Israel) को किसी भी तरीके से खत्म कर देना चाहते हैं, लेकिन फिर भी इजराइल से उसके शत्रु देश घबराते है, इजराइल नहीं। इस पोस्ट में इजराइल की ताकत, उसके लोगों के बारे में हम जानेंगे, परंतु संक्षिप्त रुप से आपको बता दिया गया है कि इजराइल किस तरह का देश है। इसराइल (Israel) के शत्रु देश भी कहते हैं की इजराइल सदा अपने दुश्मनों के घर में घुस कर उन्हें मारने की फ़िराक में रहता है। यह सब संभव हुआ इजराइल (Israel) के स्वाभिमानी एवं देशभक्त लोगों की वजह से आइए जानते हैं इजराइल के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिन्हें आज के समय में हर भारतीय को पता होना बहुत जरूरी है। इजराइल के रोचक तथ्य – Amazing Israel Facts : 1. इजराइल (Israel) दुनिया का एकमात्र यहूदी राष्ट है तथा इजरायल की यह नीति है कि पूरी दुनिया में अगर कहीं भी कोई भी यहूदी रहता है तो वह इजरायल का नागरिक माना जाएगा। 2...
Incredible India I post on incredible India India is a very beautiful and historical country